Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 Aug 2020 · 5 min read

गिलगिट-बाल्टिस्तान में लहराएगा तिरंगा

गिलगिट-बाल्टिस्तान में लहराएगा तिरंगा
———————-प्रियंका सौरभ
पाक सरकार कोरोना महामारी को रोकने व अपने नागरिकों को बचाने के लिए बिल्कुल संजीदा दिखाई नहीं दे रही। इसके बजाय वह सर्वोच्च न्यायालय के हाल ही के फैसले के तहत गिलगित-बाल्टिस्तान में आम चुनाव कराकर कठपुतली अंतरिम सरकार कायम करने में जुट गई है, भारत ने इस फैसले पर कड़ा विरोध जताया है, पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस क्षेत्र में अवैध रूप से चुनाव कराकर गिलगित-बाल्टिस्तान पर अपना कब्जा मजबूत करने के लिए इस्लामाबाद के कदम को बेहद निंदनीय कहा है, प्रायोजित चुनावों का बहिष्कार करने का आग्रह किया है। ।

मुद्दा क्या है?

यह उत्तर में चीन, पश्चिम में अफगानिस्तान, उत्तर पश्चिम में ताजिकिस्तान और दक्षिण पूर्व में कश्मीर तक फैला हुआ है। यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के साथ एक भौगोलिक सीमा साझा करता है, और भारत इसे अविभाजित जम्मू और कश्मीर का हिस्सा मानता है, जबकि पाकिस्तान इसे पीओके से अलग देखता है। इसमें एक क्षेत्रीय विधानसभा और एक निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं। गिलगित-बाल्टिस्तान ने 2009 से “प्रांतीय स्वायत्त क्षेत्र” के रूप में काम किया है। इसके अलावा, भारत ने यह बता दिया है कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के पूरे केंद्र शासित प्रदेश, जिसमें गिलगित और बाल्टिस्तान भी शामिल हैं, अपने पूर्ण कानूनी और अपरिवर्तनीय परिग्रहण के आधार पर भारत का अभिन्न अंग हैं।

भारत का रुख:-

जम्मू और कश्मीर का पूरा राज्य, जिसमें तथाकथित ‘गिलगित-बाल्टिस्तान’ भी शामिल है, भारत का एक अभिन्न अंग बना हुआ है। पाकिस्तान सरकार या न्यायपालिका के पास अवैध रूप से और जबरन उसके कब्जे वाले क्षेत्रों पर कोई लोकस स्टैंडी नहीं है। पाकिस्तान द्वारा इन कब्जे वाले क्षेत्रों की स्थिति को बदलने की कोई भी कार्रवाई का कोई कानूनी आधार नहीं है। पाकिस्तान ने 2017 में रणनीतिक गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र को अपना पांचवां प्रांत घोषित किया। गिलगित- बाल्टिस्तान जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है और इस तरह के किसी भी कदम से पाकिस्तान के कश्मीर मामले को गंभीरता से नुकसान होगा।

13 अगस्त, 1948 और 5 जनवरी, 1949 के दो संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों ने स्पष्ट रूप से जीबी और कश्मीर मुद्दे के बीच एक कड़ी स्थापित की। इस क्षेत्र को अपना पांचवां प्रांत बनाने से इस प्रकार कराची समझौते का उल्लंघन होगा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों से कश्मीर मुद्दे पर उसकी स्थिति को नुकसान होगा। इस तरह का कोई भी कदम 1963 के पाक-चीन सीमा समझौते का उल्लंघन होगा जो पाकिस्तान और भारत के बीच कश्मीर विवाद के निपटारे के बाद चीन के साथ बातचीत को फिर से खोलने के लिए संप्रभु अधिकार का आह्वान करता है और 1972 के शिमला समझौते का उल्लेख है कि “न तो” पक्ष एकतरफा स्थिति को बदल देगा ”।

पाकिस्तानी करतूतें-:

राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान पर गिलगित बाल्टिस्तान की जनसांख्यिकी को बदलने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को अपनी प्रतिबद्धताओं के विपरीत करने का आरोप लगाया है। इस्लामाबाद ने धीरे-धीरे अपने संविधान को कमजोर कर दिया है ताकि बाहरी लोगों को अवैध रूप से कब्जे वाले क्षेत्रों की भूमि और संसाधनों को हड़पने की सुविधा मिल सके। इस्लामाबाद ने 1984 में गिलगित बाल्टिस्तान में राज्य विषय नियम को समाप्त कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में जनसांख्यिकीय परिवर्तन हुए। पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों के लोग वहां जमीन खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं। इसने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर की जमीन पर अतिक्रमण किया है और चीन को अवैध तरीके से यहाँ आगे बढ़ाया है।

वर्तमान में, गिलगित-बाल्टिस्तान न तो एक प्रांत है और न ही एक राज्य है। इसे अर्ध-प्रांतीय स्थिति है। इस्लामाबाद के पास क्षेत्र के भू-रणनीतिक लाभों में संसाधनों और नकदी का फायदा उठाने के लिए संसाधनों से स्थानीय लोगों को लूटता है। यह उन्हें नौकरियों और सेवाओं से वंचित करता है। इसने स्थानीय जल संसाधनों पर कभी रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया है। ये सभी गतिविधियाँ अवैध हैं और स्वीकार्य नहीं हैं। जम्मू और कश्मीर की पूर्ववर्ती रियासत पाकिस्तान के विस्तारवादियों के डिजाइन के कारण विभाजित थी।

तब से लोग पाकिस्तान के अलोकतांत्रिक शासन के तहत एक अंतहीन विडंबना झेल रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा और समाज नष्ट हो गया है। प्राकृतिक संसाधनों को लंबे समय से लूटा गया है। शिक्षित युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं है। ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तानी सेना ने गिलगित बाल्टिस्तान और पीओके के लोगों को अविकसित और वंचित रखने के लिए व्यवस्थित रूप से ऑपरेशन किए हैं। अधिकांश शिक्षित लोगों को भी पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के पक्ष में प्रचार करने के लिए इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस द्वारा भर्ती किया गया है और यह एक बहुत ही खतरनाक घटना है।

द चाइना फैक्टर:-

सवाल यह है कि पाकिस्तान वहां चुनाव क्यों करा रहा है। दरअसल उस पर अपने घनिष्ठ मित्र चीन का दबाव है। गिलगित-बाल्टिस्तान का 634 किलोमीटर का हिस्सा चीन ने घेर रखा है और पाक-चीन आर्थिक गलियारा यहीं से होकर गुजरता है। चूंकि भारत इस हिस्से पर अपना दावा जताता है, इसलिए चीन किसी भी तरह के विवाद से बचना चाहता है। पाकिस्तान वहां आम चुनाव कराकर अपने हितों की पूर्ति के लिए इस क्षेत्र को वैधता प्रदान कराना चाहता है व चीन को हर कीमत पर खुश रखना चाहता है। वैसे भी यह इलाका पाकिस्तान और चीन के लिए सामरिक दृष्टि से काफी महत्वूपर्ण है। पाकिस्तान पर दबाव है कि वह गिलगित बाल्टिस्तान को उसका प्रांत घोषित करे ताकि चीन अपना काम संभाल सके।

भारत की स्थिति और चिंताएँ:-

भारत के लिए इस क्षेत्र को पुनः प्राप्त करने के भारतीय कदम का न केवल पाकिस्तान द्वारा विरोध किया जाएगा, बल्कि चीन भी, जो इस क्षेत्र में खुदाई कर रहा है, ताकि अपने सहयोगी पाकिस्तान की जिहादी खराब भूमि के बीच एक कुशन का निर्माण किया जा सके। इसलिए, चीनी कई पनबिजली और सड़क निर्माण परियोजनाओं में सक्रिय रहे हैं, जैसे कि नीलम घाटी, दियार भाषा बांध, काराकोरम राजमार्ग का विस्तार, सोस्ट ड्राई पोर्ट, बुंजी बांध आदि। चीन ने बड़े पैमाने पर निवेश की घोषणा की जिसे अब चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा कहा जाता है, भारत ने फिर विरोध किया क्योंकि गलियारा गिलगित-बाल्टिस्तान से होकर गुजरता था। गलियारे में तेल पाइपलाइनों, सड़कों और बलूचिस्तान में ग्वादर को कसघर से जोड़ने वाली एक रेलवे शामिल होगी।

आगे का रास्ता:

हमें इस क्षेत्र में अपने अधिकारों का दावा करने और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मंचों को लाने की आवश्यकता है। उस क्षेत्र में शोषित लोगों का समर्थन करने के साथ-साथ राजनीतिक और आर्थिक दोनों तरह का समर्थन प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। हमें उन्हें जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गिलगित बाल्टिस्तान के लिए आरक्षित सीटें देने की आवश्यकता है। भारत की जनता भी मोदी सरकार से उम्मीद कर रही है कि वह पाक अधिकृत कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान के कब्जे से छुड़ाने के लिए ठोस कदम उठाएगी।

संसद में भी इस बारे में प्रस्ताव पारित हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाते समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाक अधिकृत कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान को भारत का हिस्सा बताते हुए वहां तिरंगा फहराने का संकल्प लिया था। भारत को बदलते हालात का फायदा उठाना होगा और पाक अधिकृत कश्मीर व गिलगित-बाल्टिस्तान के सारे क्षेत्र को पाकिस्तान के चंगुल से निकालकर जम्मू-कश्मीर में शामिल कर अखंड भारत का सपना पूरा करना होगा।

—-प्रियंका सौरभ
रिसर्च स्कॉलर इन पोलिटिकल साइंस,
कवयित्री, स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार,

Language: Hindi
Tag: लेख
2 Likes · 2 Comments · 434 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
खुदा ने तुम्हारी तकदीर बड़ी खूबसूरती से लिखी है,
खुदा ने तुम्हारी तकदीर बड़ी खूबसूरती से लिखी है,
Chaahat
*बदलता_है_समय_एहसास_और_नजरिया*
*बदलता_है_समय_एहसास_और_नजरिया*
sudhir kumar
" कैसा हूँ "
Dr Mukesh 'Aseemit'
तेरी
तेरी
Naushaba Suriya
मुस्कानों पर दिल भला,
मुस्कानों पर दिल भला,
sushil sarna
अतीत कि आवाज
अतीत कि आवाज
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
एक तरफ
एक तरफ
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
कन्या
कन्या
Bodhisatva kastooriya
डरना हमको ज़रा नहीं है,दूर बहुत ही कूल भले हों
डरना हमको ज़रा नहीं है,दूर बहुत ही कूल भले हों
Dr Archana Gupta
ना जाने क्यों...?
ना जाने क्यों...?
भवेश
सावन
सावन
Sarla Sarla Singh "Snigdha "
कविता - छत्रछाया
कविता - छत्रछाया
Vibha Jain
डॉ ऋषि कुमार चतुर्वेदी (श्रद्धाँजलि लेख)
डॉ ऋषि कुमार चतुर्वेदी (श्रद्धाँजलि लेख)
Ravi Prakash
पूर्णिमा
पूर्णिमा
Neeraj Agarwal
दोस्त,ज़िंदगी को अगर जीना हैं,जीने चढ़ने पड़ेंगे.
दोस्त,ज़िंदगी को अगर जीना हैं,जीने चढ़ने पड़ेंगे.
Piyush Goel
कितना
कितना
Santosh Shrivastava
गौरवशाली भारत
गौरवशाली भारत
Shaily
"तेरी यादें"
Dr. Kishan tandon kranti
आज
आज
*प्रणय*
बटन ऐसा दबाना कि आने वाली पीढ़ी 5 किलो की लाइन में लगने के ब
बटन ऐसा दबाना कि आने वाली पीढ़ी 5 किलो की लाइन में लगने के ब
शेखर सिंह
सृजन और पीड़ा
सृजन और पीड़ा
Shweta Soni
भक्ति गीत (जय शिव शंकर)
भक्ति गीत (जय शिव शंकर)
Arghyadeep Chakraborty
जब तक हमारे अंदर संदेह है तब तक हम विश्वास में नहीं उतर सकते
जब तक हमारे अंदर संदेह है तब तक हम विश्वास में नहीं उतर सकते
Ravikesh Jha
Destiny's epic style.
Destiny's epic style.
Manisha Manjari
पितृ पक्ष व् तर्पण।
पितृ पक्ष व् तर्पण।
Shashi kala vyas
विषय – मौन
विषय – मौन
DR ARUN KUMAR SHASTRI
लोग मेहनत से एक एक रुपए कमाते हैं
लोग मेहनत से एक एक रुपए कमाते हैं
Sonam Puneet Dubey
3002.*पूर्णिका*
3002.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
प्रेम उतना ही करो
प्रेम उतना ही करो
पूर्वार्थ
दोस्ती एक पवित्र बंधन
दोस्ती एक पवित्र बंधन
AMRESH KUMAR VERMA
Loading...