गाँव की याद
सीमेंट कंक्रीट के घने जंगल के बीच
आदमीयत से परे इंसानी नज़रों से दूर
छुपकर खड़ी है एक छोटी सी खेजड़ी
जिस पर फूल रही है इस मौसम की मिमझर ।
उधर गाँव में भी तो होगी हरियाली अब
मिमझर से लक दक होगी खेजड़ियों की डालियाँ ।
कर रही होगी माँ… इंतजार
घर के आगे वाली खेजड़ी पर साँगरी लगने का ।
तैयार कर रही होगी
बाँस नुमा लम्बा बांवळी का तड़ा
जिस पर कस रही होगी रस्सी से
घर में बची एकमात्र दाँती ।
और फिर तोड़ेगी माँ… लम्बी-लम्बी साँगरियां
घर में बनेगी हरी साँगरी की सब्जी पूरे एक बरस बाद
और कुछ सुखाकर रखेगी माँ साँगरी
आने-जाने वाले मेहमानों की खातिर ।
©®राजदीप सिंह इन्दा