ग़लत जवाब
ग़लत जवाब
=========
तब
जब मैं बिल्कुल छोटा सा बच्चा था ,
बड़ी mistakes किया करता था ।
जब mistake मेरी पकड़ी जाती ,
Teacher कहतीं जा फिर लिख ला ।
जब सही हल लिख ले जाता ,
कहतीं इसे दस बार लिख ला ।
यूँ लिख पढ़ मैं जब बड़ा हुआ ,
शैशव से चल कर अब बुढ़ा गया ।
और अब
Mistakes मैं आज भी दोहराता हूँ ,
तमाम उम्र उन्हें कर के पछताता हूं ।
तमन्नाएं मेरी बढ़ के जब जवान हो गईं ,
Mistakes सिर चढ़ के पशेमान हो गईं ।
मेरी वो teacher न मालूम कहाँ ग़ुम गयीं ,
न जाने कब कहां किस भीड़ में जा खो गयीं ।
कभी मिलीं तो मैं न पूंछू गा उनसे कोई सवाल ,
करूं गा न किसी काल खंड का कोई ख़याल ।
तमाम उम्र की mistakes भरी copy को ,
पल भर में check करा के उनसे रख लूं गा ।
हुआ जो पास तो पढ़ना तमाम समझूं गा ,
हुआ जो फेल तो tution की बात कर लूं गा ।।