ग़ज़ल __ कुछ लोग झूठ बोल के , मशहूर हो गए।
ताज़ा #ग़ज़ल
1,,
कुछ लोग झूठ बोल के , मशहूर हो गए,
हम सच की राह पर चले ,माज़ूर हो गए ।
2,,
ग़ुरबत में पल रहे थे, अमीरी से बेख़बर,
दौलत को देख देख , वो मग़रूर हो गए ।
3,,
रिश्तों को छोड़ देते हैं सब भूल कर वफ़ा ,
घर घर के अब जहाँ में ये दस्तूर हो गए ।
4,,
इज़्ज़त बढ़ी रुबाब ने , क़ब्ज़ा जमा लिया ,
बढ़ता गया वक़ार , वो मख़मूर हो गए ।
5,,
चलना सिखा दिया था जिन्हें शौक़ से कभी ,
सर पर वो पैर रखने को मजबूर हो गए ।
6,,
दीवान पढ़ रहे थे , मज़म्मत के साथ जब,
अपने ख़्याल में ही , वो महसूर हो गए ।
7,,
तन्हा सफ़र में साथ भला कौन दे रहा ,
जब “नील” साथ हो लिये मशकूर हो गए ।
✍️नील रूहानी ,, 06/12/2024,,,,,,,🥰
( नीलोफर खान )