ग़ज़ल
——ग़ज़ल——
जल रहीं हसद की आग में ग़रीब बस्तियाँ
पर अमीर कर रहे घरों में अपने मस्तियाँ
रौनकें थी जिनसे मुस्कुरा रही थी हर कली
अब चमन में आ नहीं रहीं हैं कोई तितलियाँ
रुत नहीं है शबनमी ये धुंध कैसा छा गया
फूल फूल बिखरे हैं गुम हुई हैं शोखियाँ
जिस झरोखे में बिठाया था तुम्हें मेरे सनम
टूट कर वो रह गयी हैं मेरे दिल की खिड़कियाँ
आदमी के शक़्ल में तो घूमते हैं भेंड़िए
अब निकल न पा रही हैं घर से अपने बेटियाँ
भूल कर के प्यार को तो आदमी उगलता जह्र
आज यूँ ज़ुबान में घुल चुकी हैं तल्ख़ियाँ
दर्द उठ रहा है ऐसे पोर पोर दुख रहा
कड़कड़ा रही हैं जिस्म की ये सारी हड्डियाँ
प्रीतम राठौर भिनगाई
श्रावस्ती (उ०प्र०)