*गरीब की सर्दी*
गरीब की सर्दी
सुबह सुबह जल्द ही जागकर,,
फ़टे कम्बल से बदन ढांकना,,
दातुन कर पानी से मुँह धोय,,
सुबह सुबह गुड़ चने को खाना,,
कपकपाते हाथ पैर बदन फिर भी,,
अपने सही वक़्त पर काम को जाना,,
परिवार बच्चों की खातिर देर तक,,
सर्द मौसम में भी हाथपैर चलाना,,
मनु गर हो तो अपनी कोई गर्म पोषाक,
इस सर्दी में किसी गरीब को पहनाना,,
मानक लाल मनु