– गरीब की डाईट उसकी जिम्मेदारिया करवा देती है –
गरीब की डाईट उसकी जिम्मेदारिया करवा देती है –
पिता की बीमारी,
मां की साड़ी ,
छोटे भाई – बहन की स्कूल की फीस,
छोटे भाई का भविष्य,
बहन की शादी,
जिम्मेदारियो का बोझ,
दिनो – दिन बढ़ती मंहगाई,
खस्ता हाल फटी कमीज,
अपनो की पीड़ा,
अपनो का दुख,
अपनो को सुखी रखने की दिली तमन्ना,
ख्वाहिशो का अंबार,
गरीब की डाईट उसकी जिम्मेदारी करवा देती है,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान