गणेश है हम सबके प्यारे
गणेश है हम सबके प्यारे
आज है जन्मदिन उनका
पधारें है वे द्वार हमारे
भोली सूरत नयन मतवारे
शिव गौरा के पुत्र कहलाते
मोदक है उनको बहुत भाते
देवों में वो देव हमारे
सबसे पहले पूजते सारे
रिद्धि-सिद्धि के है वो दाता
भक्तों के लिए भाग्य विधाता
द्वार गणेश के कोई आता
नहीं कोई जन खाली जाता
खुशियों से झोली उसकी भर देते
कृपा अपार उस पर कर देते
आओ गणेश चतुर्थी मनाएँ
घर अपने लम्बोदर को बुलाएँ
स्वागत की कर लो तैयारी
‘बप्पा मोरिया ‘ सब बोलो बारी बारी
चलकर धीमे कदमों से शुभता लाएं है
करने सबका मंगल आज गणेश आये है।