गणित
गणित है यह गणित है
इसको पढ़ना भारत की पुरानी रीत है ।
आर्यभट्ट ने किया जब शून्य का खोज
तो ज्ञान के क्षेत्र में भारत की यह जीत है ।
जिसके बिना न चलता काम
होते हैं हम बदनाम
जिसको गणित न आती है
उसकी आंखें शर्माती है
ये सब विषयों की मीत है ।
बच्चों तुम आओ
करो जोड़-घटाव
अपना काम बनाओ
सबका सम्मान पाओ
तुम्हारा यह भीत है ।
नाप, तौल , वजन – संख्या
गणित के ये अंग हैं
ऐकिक नियम या लाभ -हानि
सब इसके संग हैं
गाओ इसे तुम लयबद्ध कर, क्योंकि यह कवित है ।
साहिल की कलम बच्चों के लिए………☺️