गणित हमारा मित्र
गणित हमारा बच्चों है सच्चा मित्र
याद हो जाए गणित सूत्र संग चित्र
चार भुजाओं से बंद है जो आकृति
चतुर्भुज कहलाए वो बनी आकृति
जिसके बराबर हैं सदा चारों हाथ पैर
चार समकोणों संग वर्ग बने निरवैर
आमने सामने की हो बाजुएं एकसमान
समानांतर चतुर्भुजज कहलाए श्रीमान
सभी चारों कोण बन जाएंगे समकोण
आयताकार आकृति से भाई रोके कौन
तीन बाजुएं परस्पर जहाँ जुड़ जाती हैं
आकृति निर्विरोध त्रिभुज बन जाती हैं
समान त्रिज्या खींचकर अगर घेरा डाला
वृत आकृति बनती व्यास केन्द्र से गुजारा
गणित। हमारा बच्चों है सच्चा मित्र
याद हो जाए गणित सूत्र संग चित्र
सुखविंद्र सिंह मनसीरत