गणित शिक्षक सतबीर चौहान
************************
गणित शिक्षक सतबीर चौहान
***जनवि सगा (करनाल)***
************************
नवोदय विद्यालय की आन बान
गणित अध्यापक चौहान महान
हरियाणा में झज्जर का सम्मान
लौहारी ग्राम उनका जन्मस्थान
गणित विषय के वो महाज्ञानी
राजपूताना वंश से है खानदानी
मात तात का अखियों का तारा
कुल कुटुम्ब का वो राजदुलारा
सतबीर सिंह चौहान नाम पाया
शिक्षक के रूप में नाम कमाया
सख्त स्वभाव चेहरा है रौबीला
लंबी कद काठी हैं छैल छबीला
मितभाषी , मृदुभाषी ,सदाचारी
सरल, सहज, प्रभावी, संस्कारी
शांत, शालीन ,तेजस्वी सचरित्र
विद्यार्थियों के सदैव सच्चे मित्र
किसी के प्रति तनिक नहीं द्वेषी
सर्व जन के रहते सदैव हितैषी
मिलनसार, मैत्री और सहयोगी
विषयवस्तु ज्ञानसागर के योगी
शिक्षण कार्य बहुत ही प्रभावी
कुशाग्र बुद्धि हैं हाजिर जवाबी
गणित विषय के चतुर शिल्पी
प्रचुरता में ज्ञान भरते उत्सर्पी
सब के मन की बात को जाने
दोषी को पल भर में पहचाने
अगर डाँटते , स्वयं ही मनाते
निज हाथों से खाना खिलाते
बीच बैठकर संग खाना खाते
अपनत्व का रहें भाव जगाते
बच्चो साथ करते मौजमस्ती
करें वही जो मन को जँचती
नतमस्तक हो कर करें वंदन
धन्य भाग्य मिले ऐसे भंजन
नवोदय विद्यालय बलिहारी
सुखविंद्र रहेगा सदा आभारी
**********************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)