गणतंत्र दिवस
आज ही के दिन भारत का संविधान
संविधान सभा में स्वीकार किया
गणतंत्र दिवस 1950 में भारत में लागू हुआ
भारतीय संविधान सबको समान अधिकार देता है नागरिकों से अपने कर्तव्यों की अपेक्षा करता है
लोग अधिकारों की बात करते हैं
कर्तव्यों को ताक पर रखते हैं
कानूनन सब समान हैं
पर कुछ चालाक लोग बड़े महान हैं
बड़े ही अजीब है कानूनी शिकंजे
हाथी शेर चीते सब निकल जाते हैं
निरीह भेड़ बकरी खरगोश फंस जाते हैं
न्याय प्रक्रिया जटिल है
पैसा समय नाना मुश्किल है
आखिर सक्षम कानूनी शिकंजे में कब आएंगे? सामान्य लोग कब न्याय पाएंगे?
कानूनी दांव पेंच
निकल जाने के छेद कब बंद हो पाएंगे?
सुरेश कुमार चतुर्वेदी