गणतंत्र दिवस
******* गंणतंत्र दिवस********
**************************
गणतंत्र देश किया गया था घोषित,
जन गण मन का गणतंत्र दिवस है।
तैयार संविधान कर दिया था लागू,
भारत देश का संविधान दिवस है।
राष्ट्रपति महामहिम फहरता तिरंगा,
रंगबिरंगी झांकी का रंगीन दिवस है।
शहादतों से मिली थी हमें आजादी,
शहीदों का आज बलिदान दिवस है।
जन प्रतिनिधि चुनने का मिला हक,
जनता का आज अधिकार दिवस है।
भावी पीढ़ी जीएं खुशहाल जीवन,
संघर्षरत पूर्वजों का संघर्ष दिवस है।
स्वतंत्र राष्ट्र केरह सकें सब नागरिक,
सैनानियों से मिला उपहार दिवस है।
जाति,पंथ धर्म,रंग है जहाँ भेद नहीं,
जन जनतांत्रिक लोकतंत्र दिवस है।
अहिंसा,सहयोग,संघर्ष मिले सिद्धांत,
भारतवासियो का स्वराज्य दिवस है।
निहित पावन मूल्यों की याद दिलाए,
भारतीय राष्ट्रीय गौरवशाली दिवस है।
कभी लचीला तो कभी बनता कठोर,
सीमाओं में बाँधें मार्गदर्शक दिवस है।
विशाल लिखित संविधान है विश्व में,
मनसीरत भारतीय सम्मान दिवस है।
*****************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)