Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Feb 2024 · 2 min read

गठबंधन की अंतिम शर्त

अभी पूजा पाठ उठकर बाहर आया
तो सामने यमराज को कुर्सी पर बैठा पाया,
जनाब चाय की चुस्कियां ले रहे थे
साथ ही अख़बार भी पढ़े जा रहे थे।
मेरी तरफ उनका ध्यान नहीं गया
तो मैं भी उनके पास की कुर्सी पर बैठ गया,
और बड़े ध्यान से उनके चेहरे की भाव भंगिमा का
गहन अध्ययन करने लगा।
आज बड़े दिनों बाद उनके चेहरे पर
असीम संतोष और होंठों पर मुस्कान दिख रहा था।
तब तक बिटिया मेरी चाय लेकर आ गई
आहट सुन कर यमराज ने अखबार से चेहरा हटाया
मुझे बैठा देखकर हड़बड़ाया
अखबार मुझे पकड़ा हाथ जोड़कर कहने लगा
प्रभु! अब मुझे बड़े सूकून का अहसास हो रहा है।
कल तक निमंत्रण ठुकराने वालों के
दिमाग का बंद दरवाजा अब खुलने लगा है,
राम जी के दरबार में आकर भूल सुधार करने का
दिमागी कीड़ा भी कुलबुलाने लगा है।
धीरे धीरे सब प्रभु राम की शरण में आने लगे हैं
कुछ आ रहे तो कुछ आने की तैयारी कर रहे हैं
जिन्हें राम काल्पनिक लग रहे थे
उनकी अक्ल के पर्दे अब भी हटने को तैयार नहीं हो है,
क्योंकि वे अभी तक पैदल ही चल रहे हैं,
सोचने समझने का वक्त नहीं पा रहे हैं।
उनके संगी साथी उन्हें एक एक कर छोड़ते जा रहे हैं
और वे अपनी यात्रा पूरी करने में लगे हैं,
किसी की भी नहीं सुन रहे हैं।
क्योंकि वे खुद को सबसे ज्यादा बुद्धिमान समझ रहे हैं
सचमुच का युवराज बनने का सपना देख रहे हैं।
मैंने कहा- इससे तुम्हें दिक्कत क्या है?
यमराज ने कहा प्रभु मुझे कोई दिक्कत नहीं है
उल्टे मुझे तो मज़ा आ रहा है
क्योंकि गठबंधन में आने का संदेश मुझे भी मिल रहा है,
मैंने भी उन्हें ससम्मान आश्वासन भिजवा दिया है,
मैं उनकी पार्टी के साथ गठबंधन जरुर करुँगा
एक भी सीट पर चुनाव लड़ने का दावा भी नहीं करुंगा
लेकिन यह तब संभव हो सकेगा
जब कोई दल उन्हें घास भी नहीं डालेगा।
अब चौंकने की मेरी बारी थी
मैंने पूछा ही लिया- इससे तुझे क्या मिलेगा?
यमराज सगर्व बोल पड़ा-
प्रभु! अब मैं भी राजनीति सीख गया हूँ
गठबंधन करने से पहले अपनी शर्तें रखूंगा
चुनाव के बाद प्रधानमंत्री तो मैं ही बनूंगा
शपथ रामजी के दरबार में ही लूंगा।
मंत्रिमंडल में सिर्फ रामभक्तों को ही शामिल करुँगा,
निमंत्रण ठुकराने के उनके गुनाह का
संपूर्ण पश्चाताप भी मैं ही करुँगा,
राम जी से अनुनय विनय कर
उनका अपराध माफ करने का आग्रह भी मैं कर लूँगा।
युवराज को राम दरबार में माथा टेकने की
अंतिम शर्त के साथ ही गठबंधन की
औपचारिक घोषणा भी मैं ही करुँगा,
शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण
आपको सपरिवार आने के लिए भिजवा दूंगा,
आपके बिना मैं शपथ ग्रहण नहीं करुँगा
जय श्री राम के साथ अब आप से विदा लूंगा
अगली मुलाकात शपथ ग्रहण समारोह में ही करुँगा।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश

Language: Hindi
72 Views

You may also like these posts

जो  लिखा  है  वही  मिलेगा  हमें ,
जो लिखा है वही मिलेगा हमें ,
Dr fauzia Naseem shad
थकान...!!
थकान...!!
Ravi Betulwala
ग़ज़ल सगीर
ग़ज़ल सगीर
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
Being an ICSE aspirant
Being an ICSE aspirant
Chaahat
पिंगल प्रसाद पाकर नवीन छंद सूत्रों की खोज मेरे जीवन की अमूल्
पिंगल प्रसाद पाकर नवीन छंद सूत्रों की खोज मेरे जीवन की अमूल्
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख कारण यह भी है की यह पर पूरी
भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख कारण यह भी है की यह पर पूरी
Rj Anand Prajapati
तेरी मौन की भाषा समझता हूॅं...
तेरी मौन की भाषा समझता हूॅं...
Ajit Kumar "Karn"
Xoilac là một nền tảng phát sóng trực tiếp các trận đấu bóng
Xoilac là một nền tảng phát sóng trực tiếp các trận đấu bóng
Xoilac
प्रयास
प्रयास
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
स्वयं में संपूर्ण
स्वयं में संपूर्ण
पूर्वार्थ
मुझको कभी भी आजमा कर देख लेना
मुझको कभी भी आजमा कर देख लेना
Ram Krishan Rastogi
उनको देखा तो हुआ,
उनको देखा तो हुआ,
sushil sarna
बेवफ़ा इश्क़
बेवफ़ा इश्क़
Madhuyanka Raj
कुछ बच्चों के परीक्षा परिणाम आने वाले है
कुछ बच्चों के परीक्षा परिणाम आने वाले है
ओनिका सेतिया 'अनु '
धरती के अवतंस (पुस्तक समीक्षा)
धरती के अवतंस (पुस्तक समीक्षा)
गुमनाम 'बाबा'
" पलाश "
Dr. Kishan tandon kranti
3782.💐 *पूर्णिका* 💐
3782.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
नव प्रस्तारित छंद -- हरेम्ब
नव प्रस्तारित छंद -- हरेम्ब
Sushila joshi
लिखना है मुझे वह सब कुछ
लिखना है मुझे वह सब कुछ
पूनम 'समर्थ' (आगाज ए दिल)
हम सब भारतवासी हैं ...
हम सब भारतवासी हैं ...
Sunil Suman
ग़ज़ल _ नसीबों से उलझता ही रहा हूँ मैं ,,
ग़ज़ल _ नसीबों से उलझता ही रहा हूँ मैं ,,
Neelofar Khan
कर्महीनता
कर्महीनता
Dr.Pratibha Prakash
#दोहा-
#दोहा-
*प्रणय*
स्वयं में एक संस्था थे श्री ओमकार शरण ओम
स्वयं में एक संस्था थे श्री ओमकार शरण ओम
Ravi Prakash
'प्रेम पथ की शक्ति है'
'प्रेम पथ की शक्ति है'
हरिओम 'कोमल'
sp101 कभी-कभी तो
sp101 कभी-कभी तो
Manoj Shrivastava
दूबे जी का मंच-संचालन
दूबे जी का मंच-संचालन
Shailendra Aseem
इश्क
इश्क
SUNIL kumar
मैं नशे में हूँ !
मैं नशे में हूँ !
पाण्डेय चिदानन्द "चिद्रूप"
*मन की आवाज़*
*मन की आवाज़*
Dr. Vaishali Verma
Loading...