ख्याल
तेरा ख्याल आना भी
कितना कमाल होता हैं…….
तेरा ख्याल आना भी
कितना कमाल होता हैं…….
☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️
कभी आकर देखना 💐💐💐💐💐💐
कि मेरा क्या हाल होता है
💐💐💐💐
आँखे तो चलेगी …..
मगर धड़कने रुक जाएगी
ये आंखे सिर्फ तुम्हें ही निहारेंगी
आंखों और धड़कनों में
एक बहस सी छिड़ जाएगी
कौन सच है
वो दोनों ये साबित करने लग जायेगी
☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️
हा कौन सच है ये साबित करने लग जायेगी
और मैं तुम में न जाने कहाँ खो जाऊगी
और तुम्हारी आंखों में ही समा जाऊँगी।
तेरा ख्याल आना भी
कितना कमाल होता हैं…….
तेरा ख्याल आना भी
कितना कमाल होता हैं…….
कभी आकर देखना मेरा क्या हाल होता हैं
जय श्री कृष्ण💐💐💐💐
☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️