खोया हुआ वक़्त
खोया हुआ वक़्त दोबारा नहीं मिलता,
जीवन की धुन में एक बोझ सा लगता है।
उस एक पल में खो दिया जो हमने,
उसे दोबारा जीना मुश्किल होता है।
ज़िन्दगी एक सफ़र है जहाँ हम सब जाते हैं,
पर वक़्त एक बार ही मिलता है जो दोबारा नहीं आता।
वक़्त के गुज़र जाने से जीवन का आनंद ख़त्म होता है,
उसे खो देने से मन में दर्द होता है।
हम अपने जीवन की दौड़ में वक़्त भूल जाते हैं,
पर उसके बिना जीवन की खुशियाँ अधूरी होती हैं।
खोया हुआ वक़्त दोबारा नहीं मिलता,
जब मिले तो उसे समय की तरह समझना चाहिए।
जीवन के हर पल को जीने का आनंद लेना चाहिए,
क्योंकि वक़्त एक बार ही मिलता है जो दोबारा नहीं आता।