खैरियत और हैसियत
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इस कलयुग में लोग बाग खैरियत भी हैसियत देख कर पूछते हैं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब किसी विद्यार्थी को किसी लड़की से प्रेम हो जाता है तो लड़के लड़की की अचानक से कई एक्स्ट्रा क्लासेज प्रारम्भ हो जाती हैं घर वालों के लिए ,उसी प्रकार किसी कामकाजी पुरुष को महिला से प्रेम होने पर अचानक महिला पुरुष के कार्यालय में काम का बोझ -मीटिंग -प्रेजेंटेशन आदि बढ़ जाते हैं और तो और घर आने के बाद भी बॉस को खड़ूस बताते हुए आशिकी की जाती है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अमूमन लोग बाग़ झूठ बोल कर ही रिश्ता करते हैं की हम बहु नहीं बेटी ले जा रहे हैं , हकीकत में तो वो एक काम करने वाली -बच्चा पैदा करने वाली ख़ास कर लड़का -और संस्कारों की दुहाई दे देकर उसके शौक मार देने वाली एक लड़की को अपने बेटे के लिए ब्याह कर लाते हैं अक्सर …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की रिश्ता कोई भी हो तोड़ देने से खत्म नहीं होता ,कभी आँखों से छलकता है तो कभी किसी राह पर यादों में आ जाता है कमबख्त …!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
?? विकास शर्मा “शिवाया”?
???
⚛️?☸️??