खेल-कूद
खेल -कूद हम सबो को
गरज पड़ती है अनवरत
स्वस्थ रहने के लिए हमें
नित्य रूप से खेल -कूद।
शारीरिक रुप से खेल -कूद
होता जोर, मुगदर के समान
इससे हम सब आरोग्य, खुश
फुर्तीला और रहते खुशहाल।
आज कल खेल-कूद से हमें
होते अनेक मुनाफे भव में
हम सबों को नित्य-प्रतिदिन
करना चाहिए खेल – कूद ।
खेल – कूद के क्षेत्र में जा कर
धन-दौलत, नाम-सम्मान, यश
कमा सकते इस भव, जहां में
बिल्कुल रोनाल्डो , विराट जैसे ।
अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार