खेत खाए गदहा, मार खाए जोलहा / MUSAFIR BAITHA
जुलाहा जाति की मानहानि करती एक प्रसिद्ध कहावत उन्हीं की मान-रक्षा (!) में यों है : खेत खाए गदहा, मार खाए जोलहा। अम्बेडकर के obc आलोचकों पर शायद यह कहावत कहीं न कहीं चस्पां होती है!
संविधान सभा निर्माण समिति में 389 सदस्य थे जिसमें सबसे दबंग और बड़ा obc नाम लौहपुरुष संज्ञा से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल का था। वे मूलभूत अधिकारों, अल्पसंख्यक और कबाइली क्षेत्रों की सलाहकार समिति के अध्यक्ष थे। संविधान के निर्माण और भारत को आजादी के बाद एक झंडे के तले लाने में इनकी भूमिका सर्वोपरि है। आजादी के समय हमारा देश अलग-अलग रियासतों में बंटा था और सरदार पटेल ने इन्हें एकजुट किया।
जो obc बाबा साहेब अंबेडकर की पिछड़ों के प्रति कथित अन्यमनस्कता से परेशान हैं वे संविधान में obc हित के डाइरेक्ट एड्रेस नहीं हो पा सकने के लिए पटेल साहेब को किस बिना पर क्लीन चिट देते हैं?क