खूबसूरत क्या है इस दुनिया में
सबसे खूबसूरत क्या है इस दुनिया में
माँ का वो स्वार्थहीन ममत्व प्यार
झरनों का बहना,पक्षियों की चहचहाना
अपनो के मिलने पर आंखे भर आना
या बचपन के दिनों को याद कर उनमें खो जाना।
आखिर सबसे खूबसूरत क्या है इस दुनिया में
प्रकृति की गोद मे बैठ
मधम मधम चलती हवाओं से बतियाना
कलकल बहती नदियों के पानी को
बहता देख उसमे रम जाना।
आखिर सबसे खूबसूरत क्या है इस दुनिया में
माँ के आँचल कि लोरियों का वो ज़माना
बड़े होकर फिर बच्चा बन जाना
या फिर माँ की डांट पर आँसू आना
फिर माँ का प्यार से सीने से लगाना।
भूपेंद्र रावत
18।04।2020