-खाली जेब की कसौटी –
– खाली जेब की कसौटी –
खाली जेब की कसौटी में उतर जाते सब लोग,
मां – बाप भाई – बहन रिश्तेदार और दोस्त,
कोई न देता साथ जब हो जाते बुरे हालात,
अच्छे हालातो में मंडराते रहे जैसे मिठाई पर मक्खी जात,
बुरे हालात में हट जाते ऐसे जैसे गधे के माथे से सिंग,
खर्च करने से पहले कमाया करो मेरे यार,
और कमा भी लो तो व्यर्थ में न कमाई को डाल,
कमाई का उपयोग तुम सही जगह ही करना,
कमाना बहुत खर्च करना बहुत ,
पर रखना कुछ धन बचत के रूप में अपने पास,
समय एक सा नही रहता ,
नही रहते एक से हालात,
कहता भरत आप सभी से,
गहलोत खाली जेब की कसौटी में सब उतर जाते रिश्तेदार ,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क -7742016184