खत
मोहबत में उनको हमने खतों को है भेजा
उन्होंने भी हमको कई जवाबों में था भेजा
लिख लिख के नये जज्बातों को भेजा
कभी खुशियों को तो कभी आशुओ को भेजा
कभी गुलाबों को सजा कर पंखुड़ियों भेजा
कभी दिल के दर्दो को लगा कर के भेजा
कभी तपती दुपहरी में जलती लू को भेजा
तो सर्द इलाको से कभी शीतलता को था भेजा
कभी सिहरती रातो की बेचैनी को भेजा
कभी चादर में पड़ी सिलवटों को भेजा
तो कभी रूह द्वारा उनको हटाते भेजा
आहटों में आहो को चाहतो में चाहो को भेजा
नाम होती ज्योति की पनाहों में तुम्हें भेजा
हथेली में भरकर अनकही कही सदाओं को भेजा
कभी तेरे दर पर दिल की कुछ दुआओ को भेजा
खतों में प्रिये! तेरे जबाबो को खयालों को भेजा
जमाने के पत्थर और तेरे दिये गुलबो को भेजा
जमी से तुम्हें लिख आशमी सितारों को भेजा
नदिया की धारा से नित नव पैगामो को भेजा
मौसमो के बदलने पर नया नव अहसास भेजा
पर तुमको न देखा और कभी तुमको न पाया
सिर्फ खतों में तुम्हें हमने कुछ मुलाकातो को भेजा