क्यों है
मुफलिसी में रोटी और भूख में तकरार क्यों है
इबादत के लिए मंदिर मस्जिद अलहदा क्यों है
सजदा जमीं पर वो देखता आसमान से क्योंं है
आब नदी में मीठा पर समंदर में खारा क्यों है
पैगम्बर ए इंसानियत इस इंसां में फर्क क्योंं है
सियासी गलियारों में हिन्दु मुस्लिम से क्यों हैं
जिन्दगी मौत है तो तरीके हयात जुदा क्योंं है
मैं अच्छा मेरा ही अच्छा ऐसे ख्यालात क्यों हैं
हर अच्छी बुरी शय का रब जिम्मेदार क्यों हैं
मोहब्बत है जहां में तो नफरते जगह क्यों हैं
लक्ष्मण सिंह