क्यूंकि तुम मेरे साथ नहीं
जमाने भर की बातें है पर वो बात नहीं
क्यूंकि तुम मेरे साथ नहीं
रातें होती है पर जागने वाली वो रात नहीं
क्यूंकि तुम मेरे साथ नहीं
एहसास होता है वो मेरी है पर वो अहसास नहीं
क्यूंकि तुम मेरे साथ नहीं
हवाएं है पर हवाओ में वो खुशबु नहीं
क्यूंकि तुम मेरे साथ नहीं
ख़ुस मिज़ाज़ी थी पर अब वो अच्छी नहीं
क्यूंकि तुम मेरे साथ नहीं
रिश्ता तो है पर वो अपनापन नहीं
क्यूंकि तुम मेरे साथ नहीं
उम्मीद है लौट आने की पर यकीन नहीं
क्यूंकि तुम मेरे साथ नहीं