-क्या होती है कविता ? –
– क्या होती है कविता ?-
साहित्य की विधा जिसमे मनोभावों की अभिव्यक्ति हो,
मन को जो छू जाती है,
जो छंदो की श्रंखलाओ में विधिवत बांधी जाती है,
शब्दो से जिसका कलेवर(ऊपरी ढांचा,शरीर , देह)
साहित्य का एक अंग जो कहलाती है,
आत्मा के अनुभूत भावो एवं विचारो का प्रस्फूटन (खिलना, व्यक्त होना,प्रकट होना,)
मानव एकता की प्रतिष्ठा करने का साधन जो,
कवि की कल्पना का मूर्त रूप जो हो
वो कविता कहलाती है,
मां शारदे के जो हो लाडले उनको यह प्रिय व भाती है,
शब्दो के साथ जो करे अठखेलिया (मस्ती)उनको यह लुभाती है,
भरत की समझ से वो ही तो कविता कहलाती है,
भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184-