Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
29 Sep 2019 · 4 min read

क्या यह महज संयोग था या कुछ और…. (2)

2. क्या यह महज संयोग था या कुछ और…?

हमारे रोजमर्रा के जीवन में कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएँ घटती हैं, जो अजीबोगरीब और अविश्वसनीय लगती हैं। मेरे साथ भी कई बार ऐसी घटनाएँ घटी हैं, जो लगती अविश्वसनीय हैं, परंतु हैं एकदम सच्ची।
सामान्यतः मैं कभी-कभार ही अपनी मोटर साइकिल पर किसी अपरिचित व्यक्ति को लिफ्ट देता हूँ, परंतु कई बार ऐसा भी हुआ है कि किसी अदृश्य शक्ति के वशीभूत होकर मैंने अपरिचित लोगों को लिफ्ट दी और इस बहाने कुछ अच्छा कार्य करने की खूबसूरत यादें संजो लीं।
‘क्या यह महज संयोग था या कुछ और…?’ श्रृंखला में मैं ऐसी ही कुछ घटनाओं का जिक्र करूँगा, जब मेरे माध्यम से कुछ अच्छा काम हुआ।
बात उन दिनों की है, जब एक अदद सरकारी नौकरी की चाह में और बेरोजगारी के विरुद्ध जारी मेरा लगभग पंद्रह वर्षों का संघर्ष ख़त्म होने वाला था और मेरे हाथों में चार–चार सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र थे। शिक्षाकर्मी वर्ग 1, 2 और छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम में एकेडमिक लाइब्रेरियन पद के नियुक्ति पत्र हाथ में थे और जेल विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु डॉक्यूमेंट व्हैरीफिकेशन कराने की तैयारी थी।
बचपन से ही सुनता और पढ़ता आ रहा था कि ‘ऊपर वाला देता है, तो छप्पर फाड़ के’, ‘समय से पहले और भाग्य से अधिक न कभी किसी को कुछ मिला है न मिलेगा’, ‘मेहनत कभी बेकार नहीं जाता’, ‘मेहनत का फल मीठा होता है,’ ‘कर्म करो; फल की उम्मीद मत करो’ ये सारी बातें अब मैं अपने पर ही लागू होते देख रहा था।
अगस्त, 2008 का दूसरा सप्ताह था। आकाशवाणी की ड्यूटी से लौटने में देर हो गई, तो रात को अपने रायगढ़ वाले क्वार्टर में ही रुकना ठीक लगा। पूरा परिवार रायगढ़ से 18 किलोमीटर दूर गृहग्राम नेतनागर में था। अगले दिन छुट्टी थी, सो सुबह ही आराम से निकलने का निश्चय किया।
रात को देर से सोने के बावजूद अचानक सुबह तीन बजे नींद खुल गई। बहुत कोशिश करने पर भी जब नींद नहीं आई, तो मैंने सोचा, ‘जहाँ छह बजे गाँव के निकलना है, वहाँ चार बजे ही निकल लूँ। क्या फर्क पड़ता है।’
बस फिर क्या था, कपड़े पहना और अपनी मोटर साइकिल से निकल पड़ा।
लूटपाट की आशंका होने के कारण सामान्यतः मैं शार्टकट में कयाघाट के रास्ते से न जाकर घूमते हुए गीता भवन चौक से आता-जाता था, परंतु उस समय सोचा कि इतनी रात (भोर) को कौन-सा चोर उचक्का बैठा होगा, कयाघाट वाले रास्ते पर ही निकल पड़ा।
घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित कयाघाट पुल के पास मुझे एक सूट-बूट पहने अधेड़ उम्र के व्यक्ति दिखे। पता नहीं क्यों मैं बिना डरे उनके सामने गाड़ी रोक कर बोला, ‘आइए सर, बैठिए। मैं आपको सामने मैनरोड पर ड्राप कर दूँगा। इस रास्ते में यूँ अकेला आना-जाना खतरे से खाली नहीं है। मैं एक शिक्षक और आकाशवाणी केंद्र, रायगढ़ में युववाणी कंपीयर हूँ। ये रहा मेरा आई कार्ड। आप देख सकते हैं।”
“कार्ड देखने की जरूरत नहीं है बेटा।” वे पीछे बैठते हुए बोले।
रास्ते में उन्होंने बताया कि वे एन.टी.पी.सी. लारा में सीनियर मैनेजर हैं। दो दिन पहले ही ज्वाइन किए हैं। रात को कुछ अनहोनी घटित हुईं है, इसलिए वे दूररभाष पर सूचना मिलते ही निकल पड़े हैं। उनके ड्राइवर ने फोन नहीं उठाया, सो वे पैदल ही निकल पड़े हैं। सोचा, कोई न कोई साधन तो मिल ही जाएगा।
मैंने उन्हें बताया कि रायगढ़ बहुत ही छोटा और अपेक्षाकृत पिछड़ा इलाका है, जहाँ यातायात के साधन आसानी से उपलब्ध नहीं हो सकते, वह भी इतनी सुबह-सुबह।
चूँकि मेरा गाँव भी एनटीपीसी लारा से महज पाँच किलोमीटर दूर है, सो मैंने उन्हें लारा तक छोड़ दिया।
रास्ते में बातचीत के दौरान उन्होंने मेरी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप नौकरी का ऑफर भी दिया। जब मैंने चार-चार नियुक्ति पत्र की बात बताई, तो उन्होंने बधाई देते हुए कहा, “ईश्वर की लीला अपरंपार है बेटा। अब देखो इतनी रात को आप मुझे इस अनजान शहर में मिल गए। खैर, आपकी मेहनत रंग लाई है। किसी ने सही कहा है कि समय से पहले और भाग्य से अधिक न कभी किसी को कुछ मिला है और न ही मिलेगा। आपने धैर्य रखा, अपने मिशन पर लगे रहे, नतीजा सामने है।”
वे मुझे आग्रहपूर्वक अपने निर्माणाधीन कार्यालय में ले गए और चाय पिलाने के बाद ही विदा किए।
मुझे लगता है कि शायद उन सज्जन की थोड़ी-सी मदद के लिए ही मेरी नींद उतनी सुबह खुल गई थी और शार्टकट रास्ते से निकलना पड़ा था।
खैर, वजह चाहे कुछ भी हो, मुझे बहुत संतोष है कि मैं उस दिन कुछ अच्छा काम किया था।
– डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायगढ़, छत्तीसगढ़

437 Views

You may also like these posts

हर जुमले में तेरा ज़िक्र था
हर जुमले में तेरा ज़िक्र था
Chitra Bisht
जीवन भर मरते रहे, जो बस्ती के नाम।
जीवन भर मरते रहे, जो बस्ती के नाम।
Suryakant Dwivedi
स्वतंत्रता दिवस पर विशेष
स्वतंत्रता दिवस पर विशेष
पूनम दीक्षित
“दोहरी सोच समाज की ,
“दोहरी सोच समाज की ,
Neeraj kumar Soni
AE888 - Nhà Cái Nổi Bật Với Hệ Thống Nạp/Rút Linh Hoạt, Hệ T
AE888 - Nhà Cái Nổi Bật Với Hệ Thống Nạp/Rút Linh Hoạt, Hệ T
AE888
गलियों का शोर
गलियों का शोर
PRADYUMNA AROTHIYA
'नशा नाश का कारण'
'नशा नाश का कारण'
Godambari Negi
लोहा ही नहीं धार भी उधार की उनकी
लोहा ही नहीं धार भी उधार की उनकी
Dr MusafiR BaithA
हे पैमाना पुराना
हे पैमाना पुराना
Swami Ganganiya
सत्य सनातन गीत है गीता
सत्य सनातन गीत है गीता
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
*दर्द का दरिया  प्यार है*
*दर्द का दरिया प्यार है*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
Go to bed smarter than when you woke up — Charlie Munger
Go to bed smarter than when you woke up — Charlie Munger
पूर्वार्थ
उड़ान
उड़ान
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
3703.💐 *पूर्णिका* 💐
3703.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
ज़माना
ज़माना
Rajeev Dutta
शांति दूत हमेशा हर जगह होते हैं
शांति दूत हमेशा हर जगह होते हैं
Sonam Puneet Dubey
मन की खुशी
मन की खुशी
Sudhir srivastava
कुछ नहीं
कुछ नहीं
Kunal Kanth
जागृत मन
जागृत मन
Sanjay ' शून्य'
*खुशी मनाती आज अयोध्या, रामलला के आने की (हिंदी गजल)*
*खुशी मनाती आज अयोध्या, रामलला के आने की (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
हमारी सम्पूर्ण ज़िंदगी एक संघर्ष होती है, जिसमे क़दम-क़दम पर
हमारी सम्पूर्ण ज़िंदगी एक संघर्ष होती है, जिसमे क़दम-क़दम पर
SPK Sachin Lodhi
sp 58द्वापर युग भगवान कृष्ण
sp 58द्वापर युग भगवान कृष्ण
Manoj Shrivastava
आज भी मुझे मेरा गांव याद आता है
आज भी मुझे मेरा गांव याद आता है
Praveen Sain
..
..
*प्रणय*
डियर दीपू
डियर दीपू
Abhishek Rajhans
सख्त बनो
सख्त बनो
Dheerja Sharma
I Am Always In Search Of The “Why”?
I Am Always In Search Of The “Why”?
Manisha Manjari
Reaction on RGKAR medical college incident
Reaction on RGKAR medical college incident
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
साइस और संस्कृति
साइस और संस्कृति
Bodhisatva kastooriya
*भूकंप का मज़हब* ( 20 of 25 )
*भूकंप का मज़हब* ( 20 of 25 )
Kshma Urmila
Loading...