क्या यही है जीवन की कहानी ?
भूखे को भोजन दिया है,
प्यासे को दे दिया जल है,
रोते हुए को हँसाया है,
गिरे हुए को उठाया है,
मेरा क्या दोष है बताओ,
क्या यही है जीवन की कहानी?
झूठे को सच सिखाया है,
अशिक्षित को पढ़ाया है,
नंगों को वस्त्र दिलाया है,
रोगी को मरहम लगाया है,
मेरा क्या दोष है बताओ,
क्या यही है जीवन की कहानी?
गैरों को भी अपनाया है,
भटके को राह बताया है,
दुःखी से प्यार जताया है,
हारे हुए का मनोबल बढ़ाया है ,
मेरा क्या दोष है बताओ ,
क्या यही है जीवन की कहानी ?
झगड़ते हुए को समझाया है ,
बुजुर्गों का सहारा किया है ,
नाकारा को काम दिया है ,
थके हुए को आराम दिया है ,
मेरा क्या दोष है बताओ ,
क्या यही है जीवन की कहानी ?
#? बुद्ध प्रकाश; मौदहा, हमीरपुर ।