कौरव दल का नाश
कौरव दल का नाश
============.
बार बार होने के बावजूद धृतराष्ट्र के केवल पुत्र मोह ने कौरव दल का नाश किया
मात्र दुर्योधन का अहंकार, ब्यभीचार, आतंकवादियों का भरोसा, चापलुस, सेनापति का होना,कौरव दल का नाश किया
पाप पुन सबको जानते हुएं भी बड़े-बड़े ज्ञानी मौन रहे, माता गंधारी, धृतराष्ट्र सब कुछ जानते हुए भी दुर्योधन को रोक नहीं पाये,यही सर्वनाश का कारण बना,
इस लेख को गहराई से समझ कर, वर्तमान कौरव दल को ज्ञान लेना चाहिए आत्म मंथन करना चाहिए, आधुनिक युग में भी एक खदवन धान के भरोसे नैया पार लगाना चाहते हैं जो हाईब्रिड के समय में असफल हो चुका है।