कौन सा जादू टोना करते बाबा जी।
ग़ज़ल
22222222222
कौन सा जादू टोना करते बाबा जी।
जनता को ठगते रहते ये बाबा जी।।
दिल के काले मैली करतूतों वाले,
सीधे सादे लगते प्यारे बाबा जी,
भोली भाली जनता को विश्वास हुआ,
सबकुछ आशीर्वाद में देंगे बाबा जी।
जब जब भक्तों पर कोई विपदा आई,
छोड़ के भक्तों को भी भागे बाबा जी।
जनता को है रोटी दाल नसीब नहीं,
दूध मलाई रबड़ी खाते बाबा जी।
अय्याशी व्यभिचार करेंगे ये तय है,
जेल में चक्की भी पीसेंगे बाबा जी।
उल्टे सीधे काम छोड़ ‘प्रेमी’ बनकर,
प्यार मुहब्बत कब बाटेंगे बाबा जी।
………✍️ सत्य कुमार प्रेमी