कोप भवन का आविष्कार
कोप भवन के आविष्कार का श्रेय ,
त्रेता युग में माता कैकई को जाता है ।
द्वापर युग में उस कोप भवन का ,
सर्वप्रथम उपयोग सत्यभामा द्वारा किया जाता है।
श्रीकृष्ण से जिसने स्वर्ग से परिजात ,
वृक्ष लाने का हठ किया था ।
तब से लेकर अब तक कलयुग में भी ,
हर पत्नी अपने पति से अपनी उचित
अनुचित मांगों को मंगवाने हेतु ,
कोप भवन में चली जाती है।