को-को
को-को
बचपन में को-को
मेरी मनपसंद चीजों को
एका-एक
बिलकुल मेरे सामने से
कर देती थी गायब
कहते थे परिजन
फलां चीज को
ले गई को-को
नामुराद को-को
अब भी नहीं छोड़ रही पीछा
आ जाती है अक्सर
न्यूज चैनल्स पर
भूखमरी, गरीबी, बेरोजगारी, पलायन
पुलिसिया उत्पीड़न
जीवन रक्षक उपकरणों की
कमी सहित
कितने मद्दों को
कर जाती है गायब
को-को बचपन की बात
अलग थी
अब तो रहम कर
-विनोद सिल्ला©