कोहरा अति घना है
कोहरा अति घना है ।
काँपते किसान संग,
झोपड़ी से देखा, तो
खेत में खड़ा हुआ,
ठिठुरता चना है ।
कोहरा अति घना है ।
नर्मदा के तट पर,
बाँस के झुरमुट तले,
लालू, कालू, कबरों को,
मादा श्वान ने जना है ।
कोहरा अति घना है ।
सरिता में, नाव में,
मछवारे की बेटी सँग,
पराशर ऋषि ने आज,
वेदव्यास को चुना है ।
कोहरा अति घना है ।
शीत ये ठिठुरन भरी,
वस्त्रों के अभाव में,
भूखे, निर्धनों को,
शीत से मरना मना है ।
कोहरा अति घना है ।
?????????
दीपक चौबे अंजान