कोरोना
कोरोना
——–
कोरोना है ऐसी महामारी ,
तोड़ी है अर्थव्यवस्था सारी।
अब तो सारी दुनियाँ ने ठानी,
नहीं चलेगी चीन की बेईमानी।
जब से कोरोना देश में आया,
भारी तबाही का मंजर लाया।
अब नई नीति है बनाएँगे,
कोरोना क्या है हराएँगे ।
लोगों से हमें कहना है ,
कोरोना से नहीं डरना है।
कोरोना से हमें लड़ना है,
जीवन पथ पर चलना है।
सामाजिक दूरी रखना है,
मास्क मुँह में लगाना है ।
नाक,कान,आँख न छूना है,
हाथ को साबुन से धोना है।
जहाँ नहीं हो पानी साथ,
सेनेटाईजर से धोएँ हाथ।
छह बातों का ध्यान है रखना,
कोरोना बीमारी से हरदम बचना।
✍?✍?✍?प्रकाश प्रभात (प्रधानाध्यापक)
प्राo विo बाँसबाड़ी,बायसी,पूर्णियाँ (बिहार)