कोरोना वापस आ गया
क्या कहे कोरोना वापस आ गया
घबराया मन और भी घबरा गया।
मास्क लगाइए आप जरूर,
भीड़ में रहिए दो गज दूर,
अधिक से अधिक रहिए घर,
सैनिटाइजर लेकर निकले बाहर,
फिर से सड़कों पर खामोशी छा गया
क्या कहें कोरोना वापस आ गया।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ायें,
हरी सब्जी और फल खाएं,
जीवन शैली में बदलाव लाएं,
योग दिनचर्या का हिस्सा बनाएं,
सर्दी का मौसम भी सता गया,
क्या कहे कोरोना वापस आ गया।
छींकते,खासते समय नाक पर रखे रुमाल,
गुनगुना पानी हल्दी दूध का करें इस्तेमाल,
चेहरे आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है,
पड़ी है आदत तो इसे तुरंत बदलना है,
जीवन में रहो सावधान ये बता गया,
क्या कहें कोरोना वापस आ गया।
नूरफातिमा खातून “नूरी” (शिक्षिका)
जिला कुशीनगर
उत्तर प्रदेश