कोरोना के लक्षण
कोरोना के है अलग-अलग प्रकार,
सुखी खासी थकान और बुखार।
बदन में होती है खुजली और दर्द,
बार- बार लगती है इसमें दस्त।
ये तो है इसके आम लक्षण,
गले मे रहती खरास हरदम।
सर चकराता स्वाद का पता
न चल पाता,
त्वचा पर चकते आना और
उंगलियों के रंग बदल जाना।
गंभीर लक्षण का है
पहचान,
शरीर मे बढ़ जाता दर्द
और दाबाव,
सांस लेने में हो जाती दिक्कत,
बोलने- चलने -फिरने में मनुष्य
हो जाता असमर्थ।
ऐसे लक्षण दिखने पर
डॉक्टर को बताए,
मास्क पहनें और दो गज की
दूरी बनाए।
देश का जिम्मेदार नागरिक
बनकर वैक्सीन लगवाए,
खुद भी बचे और अपने परिवार सहित
समाज को बचाएं।
(स्व रचित) आलोक पांडेय गरोठ वाले