Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
17 Jun 2020 · 4 min read

कोरोना काल की हवाई यात्रा संस्मरण!!

हम घर लौटने के लिए,
एयरपोर्ट पहुंचे,
वहां का नजारा पिछले दिनों से बदला हुआ दिख रहा,
हर नागरिक एक दूसरे से दूर होकर था चल रहा,
आज हमें पहली बार,
सामाजिक दूरी रखने का हुआ एतबार,
हम सहज भाव से जा रहे थे,
लोग हमसे छिटक कर दूर जा रहे थे,
अब हमें भी इसका अनुपालन करना पड़ा,
और धीरे धीरे आगे बढ़ना पड़ा।

एयरपोर्ट के अहाते में आकर,
हमें थर्मल स्क्रीनिंग से फिट होकर,
अंदर जाने का अवसर आया,
यहां पर भी पंक्ति में खड़े होकर,
धीरे धीरे आगे बढ़ना पड रहा था,
अब काउंटर के निकट आए,
जहां पर हमने अपने आधार दिखाएं,
तब हमें भीतर जाने का मौका मिला,
भीतर भी पंक्तियां लगी हुई थी,
पंक्ति के आगे एक प्रिंटर मशीन लगाई गई थी,
सब अपने अपने टिकट के प्रिंट निकाल रहे थे।

हमें भी इस प्रिंटर तक पहुंचने का अवसर मिला,
प्रिंटर पर मैंने अपने टिकट के लिए प्रयास किया,
लेकिन टिकट नहीं निकल पा रहा था,
पीछे खड़ा एक नौजवान , अपनी टिकट के लिए उतावला हुआ जा रहा था,
मैंने उसको आगे आने को कहा,
वह आगे बढ़कर मशीन के निकट गया,
मैं भी उसके पास आ खड़ा हुआ,
तो उसने इसका प्रतिकार किया।

अब तो मुझे परेशानी होने लगी,
जिससे उम्मीद की थी मदद की,
उसने ही आंखें दिखा कर इतिश्री कर ली थी,
मेरा नंबर कट गया था,
वहां कोई भी सहायता नहीं कर रहा था,
मैंने इधर उधर देखते हुए,
मददगार को जानने का प्रयास किया,
तभी एक एयरलाइंस का कर्मचारी मुझे आते हुए दिखाई दिया,
मैंने उससे अपनी समस्या बताई,
उसने भी सहजता से मेरी मदद में दिलचस्पी दिखाई,
और मशीन पर जाकर मेरी टिकट निकाल कर मेरे हाथ में थमाई।

अब हम आगे बढ़ कर सामान जमा करने के काउंटर पर गये,
और वहां पर भी पंक्ति में खड़े होकर लग गए,
जब अपना नंबर आया तो मैंने अपना सामान दिखाया,
उसने मुझसे टोकन मांगने को हाथ बढ़ाया,
तो मैंने उसे अपना टिकट दिखाया,
उसने मुझे वहां से हटने को कहा,
और मेरे पीछे खड़े नौजवान को मुझसे आगे किया,
मैंने अपने से पीछे खड़े व्यक्ति से जानना चाहा,
यहां पर हमसे क्या मांगा जा रहा,
उसने मेरी ओर से मुंह फेर लिया,
और मुझसे आगे को चल दिया,
अब मुझे फिर किसी की मदद की दरकार थी,
तभी मेरी नजर में वह स्लीप दिखी,
जो उस काउंटर पर दी जा रही थी,
लेकिन यह स्लीप आ कहां से रही थी।

मैंने फिर कर्मचारी की ओर निहारा,
जो वहां पर किसी को कुछ बता रहा था,
मैं उसके पास पहुंच गया, और अपने सामान को भी साथ ले गया,
और उसको अपनी समस्या बताई,
उसने थोड़े से अनमने पन से,वह मशीन दिखाई,
मैंने कहा मुझे यह नहीं आता है,
तुम ही हमारी मदद करलो बेटा,
उसने मुझे निहार कर देखा,
और फिर मुझे साथ में लेकर चला,
मुझसे टिकट और लगेज का मैसेज मांगा,
मैंने भी अपने मोबाइल फोन को उसे दिखाया,
उसने उससे वह नंबर निकाला,
और प्रिंटर से उस स्लीप को निकाला।

अब मैं पुनः पंक्ति में खड़ा था,
इन सब झंझटों से परेशान हुआ था,
अपने नंबर आने पर मैंने वह स्लीप दिखाई,
अब उसने एक और समस्या बताई,
एंट्री पास दिखाओ,
यह एंट्री पास क्या है यह हमें नहीं पता है,
उसने कहा बिना इस पास के सामान नहीं जाएगा,
और जहां तुमने जाना है, वहां पर से लौट आना है,
मैंने एंट्री पास के लिए अपने पुत्र से कहा,
ये एंट्री पास क्या है बला,
तब उसने कहा, उत्तराखंड में प्रवेश के लिए जो आवेदन किया है,
वहीं एंट्री पास हो सकता है,
मैंने मैसेज से उसे निकाला,
और वहां खड़ी थी एक बाला,
उससे इसका हाल बताया,
उसने सहमति से सिर हिलाया,
तब जाकर सामान जमा हो पाया।

अब हमें उस माले पर जाना था,
जहां पर बोर्डिंग पास पाने पर,
प्रतिक्षा करने को बैठना था,
वहां पहुंचने को भी हमें एक मददगार मिल गया,
जो हमें वहां लेकर पंहुच गया,
वह वहां सफाई कर्मी था,
और उसके पास सामान भी बहुत था,
लेकिन पुछने पर उसने सहजता से मदद की थी,
यहां पर हमारी तलाशी ली गई थी,
तब जाकर हम वहां पहुंच पाए,
जहां से फ्लाईट पर बैठने को जाते हैं,
यहां पर कुछ समय प्रतिक्षा करनी पड़ी,
तब मुझे यह सब ख्याल आया,
इस कोरोनावायरस ने लोगों को कितना बेगाना बनाया,
इंसान इंसान से खौफ खा रहा,
कोई किसी की सहायता को नहीं आ रहा।

इस बिमारी से यों तो सब ही हलकान हैं,
लेकिन नौजवानों में कुछ ज्यादा ही तनाव है,
वह किसी की सहायता को तैयार नहीं दिखे,
बल्कि वह हम जैसे बुजुर्ग व महिलाओं से दूर ही खड़े रहे,
उन नौजवानों को एक संदेश है मेरा,
उनके घर पर भी तो होगा बुजुर्गों का बसेरा,
यदि कभी उनको भी मदद की दरकार हो,
और कोई मदद को आगे ना बढ़ रहा हो,
तब उनकी क्या हालत होगी,
वह भी तो किसी की मदद को टक-टकी लगाएंगे,
हमारी ही तरह सहायता की गुहार लगाएंगे,
और मदद करने वाले को दुआएं भी मिलती हैं,
ये दुआएं बहुत ही काम की होती हैं,
जब कोई अपना संकट में होता है,
तब इन्ही दुआओं का असर होता है,
हमने भी उन अनजान लोगों को दुआएं दी है,
जो फरिश्ते के रूप में हमें मिले हैं,,
मैंने कभी ईश्वर को नहीं देखा है,
किन्तु ऐसे ही मददगार के रूप में उन्हें महसूस किया है।।

Language: Hindi
2 Likes · 4 Comments · 250 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Jaikrishan Uniyal
View all
You may also like:
“ गोलू का जन्म दिन “ ( व्यंग )
“ गोलू का जन्म दिन “ ( व्यंग )
DrLakshman Jha Parimal
लड़के हमेशा खड़े रहे
लड़के हमेशा खड़े रहे
पूर्वार्थ
कुछ ना लाया
कुछ ना लाया
भरत कुमार सोलंकी
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Rashmi Sanjay
बहुत हुआ
बहुत हुआ
Mahender Singh
रुक -रुक कर रुख पर गिरी,
रुक -रुक कर रुख पर गिरी,
sushil sarna
*आजादी तो मिली मगर यह, लगती अभी अधूरी है (हिंदी गजल)*
*आजादी तो मिली मगर यह, लगती अभी अधूरी है (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
--पुर्णिका---विजय कुमार पाण्डेय 'प्यासा'
--पुर्णिका---विजय कुमार पाण्डेय 'प्यासा'
Vijay kumar Pandey
कुंडलिया
कुंडलिया
गुमनाम 'बाबा'
पिता आख़िर पिता है
पिता आख़िर पिता है
Dr. Rajeev Jain
अवसर तलाश करते हैं
अवसर तलाश करते हैं
अरशद रसूल बदायूंनी
रमेशराज की चिड़िया विषयक मुक्तछंद कविताएँ
रमेशराज की चिड़िया विषयक मुक्तछंद कविताएँ
कवि रमेशराज
अतीत कि आवाज
अतीत कि आवाज
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
थ्हारै सिवा कुण हैं मां म्हारौ
थ्हारै सिवा कुण हैं मां म्हारौ
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
एक पति पत्नी भी बिलकुल बीजेपी और कांग्रेस जैसे होते है
एक पति पत्नी भी बिलकुल बीजेपी और कांग्रेस जैसे होते है
शेखर सिंह
मम्मी का ग़ुस्सा.
मम्मी का ग़ुस्सा.
Piyush Goel
जीवन की वास्तविकता
जीवन की वास्तविकता
Otteri Selvakumar
3294.*पूर्णिका*
3294.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
*चल रे साथी यू॰पी की सैर कर आयें*🍂
*चल रे साथी यू॰पी की सैर कर आयें*🍂
Dr. Vaishali Verma
कभी-कभी अकेला होना
कभी-कभी अकेला होना
Chitra Bisht
कितने शब्द हैं
कितने शब्द हैं
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
वक़्त होता
वक़्त होता
Dr fauzia Naseem shad
बैठ सम्मुख शीशे के, सखी आज ऐसा श्रृंगार करो...
बैठ सम्मुख शीशे के, सखी आज ऐसा श्रृंगार करो...
Niharika Verma
शीर्षक - सोच आपकी हमारी
शीर्षक - सोच आपकी हमारी
Neeraj Agarwal
आज हम ऐसे मोड़ पे खड़े हैं...
आज हम ऐसे मोड़ पे खड़े हैं...
Ajit Kumar "Karn"
ग़ज़ल _ सरहदों पर कहां भला जाए । श्रृद्धांजलि 😢
ग़ज़ल _ सरहदों पर कहां भला जाए । श्रृद्धांजलि 😢
Neelofar Khan
कोई शुहरत का मेरी है, कोई धन का वारिस
कोई शुहरत का मेरी है, कोई धन का वारिस
Sarfaraz Ahmed Aasee
"वो लालबाग मैदान"
Dr. Kishan tandon kranti
आशार
आशार
Bodhisatva kastooriya
बुंदेली साहित्य- राना लिधौरी के दोहे
बुंदेली साहित्य- राना लिधौरी के दोहे
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
Loading...