कोरोना और प्रदूषण
कोरोना और प्रदूषण”
कोरोना का एक लाभ हुआ पर्यावरण तो सुधर गया,
प्रदूषण की मार से अब कुछ वातावरण भी उबर गया ।
करोड़ों के बजट से नहीं हुई वो नदियां आज निखर गई,
लॉक डाउन के इसी दौर में आबो-हवा भी सुधर गई ।
सुधार को कायम रखने को प्रयास हमे अब करना है,
वातावरण ना बिगड़े फिर से संकल्प हमें ये करना है।
मानसिक प्रदूषण फैल रहा इस पर भी अब रोक लगे,
ये ख़तरे का लेवल पार करेगा यदि हम वक्त रहते नहीं जगे।
पर्यावरण की तरह ही अब मानसिक प्रदूषण में सुधार आये,
चाह है ऐसे वायरस की जो मानसिक प्रदूषण को खा जाए।