कोरोना अंधकार के विरुद्ध “आशा का दीप प्रज्वलन”
कोरोना के विरुद्ध आशा का दीप जलाना है, देशहित में एक छोटा सा कदम बढ़ाना है।
घर शहर सब कुछ सुना है, इस विकट परिस्थिति में आशा के बीज बोना है।
कोरोना ने हौसलो को पस्त किया है, हमने भी लॉकडाउन से हराने का लक्ष्य बनाया है।
आशावादी नजरिया पूरे विश्व को बताना है, सफाई के नियमो को दृढ़ता से अपनाना है।
कोरोना रूपी विषाणु को सबक सिखाना है, आशावादी दीप अंतर्मन में जलाना है।
कोरोना रूपी अंधकार को दूर भगाना है, प्रकाश से जीवन को देदीप्यमान बनाना है।
हम सबको एकता के सूत्र को अपनाना है, इस निर्णायक दौर में आशावादी नज़रिया अपनाना है।
कोरोना रूपी संकट से बाहर आना है, उपलब्ध संसाधनों में विजयगाथा को दोहराना है।
कोरोना की जंग को सफल बनाना है, हम सबको सकारत्मकता का पर्याय बनकर सामने आना है।
प्रधान सेवक के संदेश को अमल में लाना है, दीप प्रज्वलन अभियान को सफल बनाना है।