कैलेंडर नया पुराना / मुसाफ़िर बैठा
रात को सोया जब
कैलेंडर ज़िंदा था मेरे शयनकक्ष में टंगा
सुबह देखा
हर्फ हर्फ उसके निस्तेज हो गए हैं
गर्दनें लटक कर उनकी
भेंट चढ़ गई हैं
समय की सूली पर
मौत से लगकर
नया सिरज कर अनिवार आना
बार बार आना
मौतों से गुजर कर आना
विकल्प बन कर आना
सहज भले नहीं है
स्वाभाविक है मगर
खूंटी पर टंग गया है
साइबर सॉफ्ट कैलेंडर जैसे
साबुत नए कैलेंडर का विकल्प बन
उसे अपदस्थ कर।