Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Jun 2023 · 3 min read

कैकेई और राम वनवास

कैकेई और राम वनवास
************
सदियों से ही आम जनमानस
केकेई के मांगे दो वरदानों में से एक को
राम के चौदह वर्षों के वनवास का कारण मानता है
पर कैकेई की विवशता को भला
कौन जानना समझना चाहता है?
हमें तो उनमें हमेशा खल चरित्र ही नजर आता है
केवल उनके पुत्र मोह का लोभ दिखता है।
मगर ऐसा कौन है जो नहीं जानता
कि राम कैकई को भरत से ज्यादा दुलारे थे,
उनकी आँखों के तारे, प्राणों से भी ज्यादा प्यारे थे।
उन्होंने राम के लिए वनवास क्यों मांगा
बड़ा रहस्य था
इसके पीछे का राज बड़ा गहरा था
कैकेई एक पत्नी, मां होने के साथ
अयोध्या की महरानी और कुशल योद्धा भी थीं।
सब कुछ सहकर भी अयोध्या का गौरव
उनकी सबसे बड़ी जरूरत और चिंता थी,
जिसकी खातिर वे कुछ भी
सहने को तैयार थीं और कुछ भी कर सकती थीं।
राम वनवास के पूरे घटनाक्रम से तो
यही प्रतीत हो रहा है
साफ साफ कुछ ऐसा ही झलक रहा है।
एक बार की बात है
राजा दशरथ कैकेई के साथ भम्रण करते हुए
वन की ओर निकल गए,
जहां बाली और राजा दशरथ आमने सामने आ गये।
बात बात में बाली राजा दशरथ से नाराज़ हो गया
राजा दशरथ को युद्ध की चुनौती दे दिया
युद्ध में बाली राजा दशरथ पर भारी पड़ गया
और युद्ध में उन्हें परास्त कर दिया।
बाली ने राजा दशरथ के सामने विचित्र शर्त रख दिया
वो पत्नी कैकेई या फिर अपना राजमुकुट
उसके पास छोड़ जायें।
तब राजा दशरथ अपना राजमुकुट छोड़
कैकेई के साथ अयोध्या लौट आए।
ये बात कैकेई को पीड़ा दे गयी
इस अपमान से वे घायल सी हो गईं
इसके पीछे खुद को कारण मानने लगी।
राजमुकुट की वापसी की खातिर
दिन रात चिंता में रहने लगीं
और मुकुट वापसी की राह खोजने लगीं।
संयोगवश कैकेई के पिता बीमार रहने लगे
और भरत से मिलने की इच्छा जाहिर किए
कैकेई के भाई ने यह संदेश राजा दशरथ तक भिजवाया
भरत को कैकेय देश आने का आमंत्रण पठाया।
भरत शत्रुघ्न संग नाना से मिलने चले गए,
जाने क्या सोच राजा दशरथ ने
राम को अपना उत्तराधिकार सौंपने का निर्णय ले लिया,
इस खबर से राजमहल ही नहीं
प्रजा में बड़ा उल्लास छा गया।
पर दासी मंथरा को ये बात नश्तर सा चुभ गया
राम के राज्याभिषेक की खबर से
उसका कुटिल दिमाग बैचैन हो गया।
मंथरा कैकेई को राम ही नहीं
कौशल्या के खिलाफ भी भड़काने लगी।
राजा दशरथ द्वारा बीते दिनों कैकेई को दिए
दो वचनों की याद दिला आग लगाने लगी,
यही उचित समय है दोनों वचन मांगने के लिए
बार बार यह बात कैकेई को समझाने लगी।
एक में भरत को राज सिंहासन
और दूजे में राम को चौदह वर्षों के वनवास का
मांगने पर जोर दे आग लगाने ने लगी।
कैकेई को यह ठीक तो नहीं लग रहा था,
पर बाली के पास राजा का राजमुकुट भी
उनके जेहन में कौंध रहा था,
पति के अपमान का बदला लेने का उन्हें
यही सबसे अच्छा अवसर लगने लगा था।
उन्हें राम की सामर्थ्य का तो बेहतर पता था
इस काम के लिए राम से बेहतर
कोई और दिख भी नहीं रहा था।
तब कैकेई ने राम के लिए यही ठीक समझा
और राम के लिए चौदह वर्षों का वनवास
एक वचन के बदले मांग लिया।
इसकी पीछे की मंशा कोई भी न भांप सका
राजा दशरथ को भी अपनी मंशा की
भनक भी न लगने दिया।
इसीलिए भरत के लिए राज सिंहासन ही
दूसरे वचन के रूप में मांग लिया।
आश्चर्य की बात है कि
दशरथ का राजमुकुट बाली के पास है
यह बात सिर्फ राजा दशरथ और कैकेई को ही ज्ञात था,
किसी तीसरे को इसकी भनक तक न लगा था,
राम वनवास की यही कहानी थी
जिसे किसी ने भी न जानी थी ।
और सारा दोष कैकेई के मत्थे मढ़ते रहे
भरत भी मां को ही कोस रहे थे।
कैकेई चुपचाप सब कुछ सह रही थी
पति मृत्यु का लांछन भी झेल गई थी।
महारानी होकर भी आमजन की आंखों में
शूल बन चुभ रही थी
कैकेई ऊपर से कठोर बन
तिल तिल कर जी रही थी
अपने होंठ पर मौन के ताले लगाए
राजमुकुट और राम की प्रतीक्षा में
अपने आंसू पी पी पीकर
एक एक दिन गिन रही थी।
मगर कैकेई बड़ी निश्चिंत भी थी
सब कुछ सहकर बहुत खुश थी,
खुशी की बड़ी वजह भी थी
राम की नजरों में उसकी इज्जत
कभी कम जो न हुई थी।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश
© मौलिक स्वरचित

Language: Hindi
1 Like · 207 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
23/09.छत्तीसगढ़ी पूर्णिका
23/09.छत्तीसगढ़ी पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
सब तो उधार का
सब तो उधार का
Jitendra kumar
तुम्हारी दुआ।
तुम्हारी दुआ।
सत्य कुमार प्रेमी
रास्ते है बड़े उलझे-उलझे
रास्ते है बड़े उलझे-उलझे
Buddha Prakash
अगर मेरे अस्तित्व को कविता का नाम दूँ,  तो इस कविता के भावार
अगर मेरे अस्तित्व को कविता का नाम दूँ, तो इस कविता के भावार
Sukoon
नफरत थी तुम्हें हमसे
नफरत थी तुम्हें हमसे
Swami Ganganiya
#ग़ज़ल-
#ग़ज़ल-
*प्रणय प्रभात*
ज़िंदगी मौत पर
ज़िंदगी मौत पर
Dr fauzia Naseem shad
बालगीत - सर्दी आई
बालगीत - सर्दी आई
Kanchan Khanna
प्यार में बदला नहीं लिया जाता
प्यार में बदला नहीं लिया जाता
Shekhar Chandra Mitra
ईमेल आपके मस्तिष्क की लिंक है और उस मोबाइल की हिस्ट्री आपके
ईमेल आपके मस्तिष्क की लिंक है और उस मोबाइल की हिस्ट्री आपके
Rj Anand Prajapati
नज़र मिला के क्या नजरें झुका लिया तूने।
नज़र मिला के क्या नजरें झुका लिया तूने।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
विश्व वरिष्ठ दिवस
विश्व वरिष्ठ दिवस
Ram Krishan Rastogi
मईया का ध्यान लगा
मईया का ध्यान लगा
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
भज ले भजन
भज ले भजन
Ghanshyam Poddar
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत,
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत,
Jitendra Chhonkar
प्रेम का सौदा कभी सहानुभूति से मत करिए ....
प्रेम का सौदा कभी सहानुभूति से मत करिए ....
पूर्वार्थ
*तजकिरातुल वाकियात* (पुस्तक समीक्षा )
*तजकिरातुल वाकियात* (पुस्तक समीक्षा )
Ravi Prakash
नदी
नदी
Kumar Kalhans
पिटूनिया
पिटूनिया
अनिल मिश्र
एक कवि की कविता ही पूजा, यहाँ अपने देव को पाया
एक कवि की कविता ही पूजा, यहाँ अपने देव को पाया
Dr.Pratibha Prakash
307वीं कविगोष्ठी रपट दिनांक-7-1-2024
307वीं कविगोष्ठी रपट दिनांक-7-1-2024
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
जब तक ईश्वर की इच्छा शक्ति न हो तब तक कोई भी व्यक्ति अपनी पह
जब तक ईश्वर की इच्छा शक्ति न हो तब तक कोई भी व्यक्ति अपनी पह
Shashi kala vyas
वैसे अपने अपने विचार है
वैसे अपने अपने विचार है
शेखर सिंह
Mannato ka silsila , abhi jari hai, ruka nahi
Mannato ka silsila , abhi jari hai, ruka nahi
Sakshi Tripathi
बरसात का मौसम सुहाना,
बरसात का मौसम सुहाना,
Vaishaligoel
# कुछ देर तो ठहर जाओ
# कुछ देर तो ठहर जाओ
Koमल कुmari
सविधान दिवस
सविधान दिवस
Ranjeet kumar patre
ममतामयी मां
ममतामयी मां
SATPAL CHAUHAN
* मुस्कुराते हुए *
* मुस्कुराते हुए *
surenderpal vaidya
Loading...