कृष्ण हठ
मै गैया चराने नही जाऊंगा ।
दाऊ ने बहुत खिझायो ।
साल दो साल नही जाऊंगा ।
दाउ ने बहुत खिझायो ।
पहला संदेशा गोपियो का आया -2।
अच्छा बहाना कान्हा ने बनाया ।
वो गोपी ये गोपी गोपियो के संग नही जाऊंगा ।
दाऊ ने बहुत खिझायो ।
साल दो साल नही जाऊंगा ।
दाऊ ने बहुत खिझायो ।
दूजा संदेशा सुदामा का आया -2।
सुदामा ने भी हाय मेरा मजा उङाया ।
इस मित्र को इस सखा को तो अब मै तङपाऊंगा ।
दाऊ ने बहुत खिझायो ।
साल दो साल नही जाऊंगा ।
दाऊ ने बहुत खिझायो ।
तीजा संदेशा मईया यशोदा का आया ।
इसने ही दाऊ के मन को बढाया ।
आज इनका भी मै नही मानूंगा ।
दाऊ ने बहुत खिझायो ।
साल दो साल नही जाऊंगा ।
दाऊ ने बहुत खिझायो ।
चौथा संदेशा बापू नंद जी का आया ।
इन्होने मुझको न कंधे पर बिठाया ।
आज इनसे न मै कछु बोलूंगा ।
दाऊ ने बहुत खिझायो ।
साल दो साल नही जाऊंगा ।
दाऊ ने बहुत खिझायो ।
पांचवा संदेशा प्रियतमा राधा का आया -2।
कोई बहाना न फिर याद आया ।
नंगे पांव मै दौङे चला जाऊंगा ।
कंधे को गोली मारो ।
हमेशा गैया चराने मै जाऊंगा ।
प्रिये से मै लिपट जाऊंगा ।
उसको वंशी की धुन मै सुनाऊंगा ।
उसे यमुना किनारे मै ले जाऊंगा ।
गोपी संग रास रचाऊंगा ।
राधा को पलको मे मै बिठाऊंगा ।
Rj Anand Prajapati