कृपया पढ़ें इसे
कृपया पढ़ें इसे
सार्वजनिक स्थानों पर जो लिखा रहता है धूम्रपान निषेध
कृपया पढ़ें इसे व पालन करें
विद्यालयों में जो लिखा रहता है
सब पढ़ें सब बढ़ें
बेटी को शाला भेजो आज
कल करोगे उसपे नाज
कृपया पढ़ें इसे
वन विभाग में जो लिखा रहता है
वृक्ष बचाओ
कृपया पढ़ें इसे
नगरीय पानी की टंकियों पे जो लिखा रहता है
जल ही जीवन है
कृपया पढ़ें इसे
चुनावी समय में जो लिखा रहता है
मतदान करें
कृपया पढ़ें इसे
पोलियो की दवा के लिए जो लिखा रहता है
दो बूँद जिंदगी की
कृपया पढ़ें इसे
यातायात नियम जो लिखे रहते हैं
वाहन तीव्र गति से ना चलाएँ
हेलमैट लगाएँ
कृपया पढ़ें इसे
पुलियों पे जो लिखा रहता है
पुलिया पर पानी की दशा में पुलिया पार करना मना है
कृपया पढ़ें इसे
कितना समय लगता है इन्हें पढ़ने में ।
हम कितना कुछ तो पढ़ते रहते हैं ,
दुर्घटना घटने पर हम उत्तेजित रहते हैं प्रशासन से लड़ने में ।।
ये हमारी सुरक्षा के लिए लिखे गये हैं ,
क्या हमें अपने आप से मोह नहीं रह गया ।
इन्हें पढ़ें और इनका पालन करें ,
क्या हमारा कर्तव्य इन्हें नजरअंदाज करना रह गया ।।
– नवीन कुमार जैन