‘कुछ कुछ होता है’ के नायक
‘बादशाह’ व ‘ज़ीरो’ अभिनेता ‘शाहरुख खान’ को शुभकामनाएँ ! विदित हो, 100 से अधिक फिल्मों में मुख्य भूमिकाएँ करनेवाले ‘शाहरुख खान’ दिल्ली के रहनेवाले हैं और बगैर किसी फिल्मी परिवार से हैं ।
टीवी धारावाहिक से कॅरियर शुरू करनेवाले एसआरके की एक फ़िल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ अब भी एक सिनेमा हॉल में 29वें साल भी चल रही है । वे थियेटर में भी कार्य कर चुके हैं । उनकी जिंदगी संघर्षों से भरी है । मैडम तुसाद संग्रहालय में इनकी मोम की प्रतिमा लग चुकी हैं।
उन्हें भारत सरकार से पद्म अवार्ड मिला है और ट्रैजेडी किंग ‘दिलीप कुमार’ की तरह 8 बार फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार के विजेता हैं, किन्तु राष्ट्रीय पुरस्कार उन्हें अबतक प्राप्त नहीं हुए हैं । तारीख 2 नवम्बर को उनके जन्मदिवस पर कहना है–
“नव अम्बर देख रहा नवम्बर में,
गर्मी – ठंढक के बीच ऊप्स देख रहा नवम्बर में,
क्यों चहुँओर टकटकी लगाऊँ मैं ?
दोस्तों में दोष मढ़ किस कारण–
जब अपना ही दस्त लगी हो नवम्बर में !”