कीमत इन्सान की
घटती जा रही है
कीमत इन्सान की
पैसा होता जा रहा है
बाप इन्सान का
बढते जा रहे है
बे-ईमान इन्सान
समाज में
दरिन्दों की फौज है और
इन्सानियत आज मजबूर है
होते थे घर खपरैल के
बैठते थे चौपाल में
होती थी बात में दम
दाम नहीँ लगाते थे
बात की
माँ बाप मजबूर हैं
स्वार्थी बच्चे साथ हैं
है कीमत तब तक ही
जब तलक मतलब साथ है
बढ़ गयी है कीमत
भगवान की
लेता मंहगे टिकिट
इन्सान जब
देते दर्शन भगवान तब
हो कीमत
इन्सानियत की
मानवता की
भाईचारे की
होगी भलाई तब ही
समाज की
स्वलिखित
लेखक संतोष श्रीवास्तव भोपाल