किस्मत का लिखा झोल झाल बदल देंगे
किस्मत का लिखा झोल झाल बदल देंगे
ये लोग क्या मेरे ग्रहों की चाल बदल देगें
अरे ये तो वो ठग हैं ठगों की बस्तियों के
इनका बस चले तो सारा माल बदल देंगे
देखना परिंदों तक जब ये आंच पहुंचेगी
खुद बा खुद ही परिंदे ये डाल बदल देंगे
तो गलत सोचते हैं हमारे बारे मे ऐ दोस्त
वो अगर ये सोचते हैं हम जाल बदल देंगे
जोर पे आयेगें अपने जिस दिन ये तूफान
तेरे मकानों का उस दिन ढाल बदल देंगे
रेगिस्तान की ये गर्मी और लू के ये थपेड़े
ऐ मुसाफिर आज तेरा ये हाल बदल देंगे
सोच समझकर उठाना हाथ उठाने वालों
हम गाधीं नही जो अपना गाल बदल देंगे
अगर फीका पड़ जायेगा रंग बदन का तो
आस्तीन के सांप फिर से खाल बदल देंगे
मारूफ आलम