किसी भी देश काल और स्थान पर भूकम्प आने का एक कारण होता है मे
किसी भी देश काल और स्थान पर भूकम्प आने का एक कारण होता है मेरे ख्याल से तुर्की और उसके पड़ोसी देश सीरिया, जॉर्जिया, आर्मेनिया, अज़रबैजान इराक,ईरान,बुल्गारिया और ग्रीस ये देश काला सागर के किनारे अवस्थित है जो पूर्वी यूरोप और पश्चिम एशिया के मध्य स्थित है काला सागर अटलांटिक महासागर का एक भाग है और तुर्की में भूकम्प आने का एक कारण यह भी हो सकता है कि इस महासागर के नीचे किसी ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ हो जिससे पृथ्वी कांप गई हो।
RJ Anand Prajapati