किसी को पहले जैसा नहीं रहने देता पैसा
देखा है मैने, बेनूर सूरत पर भी नूर ला देता है पैसा,
खाली हो जेब तो घर बाहर तमाशा बना देता है पैसा,
पुराने यारों को भुला गैरों को गले लगा लेता है पैसा।
फिरतर है किसी को पहले जैसा नहीं रहने देता पैसा।
बेरोजगार हो प्रेमी, प्रेमिका एक दिन साथ छोड़ देती है,
किसी का प्रेम हो या मोहब्बत,सब खरीद लेता है पैसा,
पैसे वाले ही बताते हैं कि चैन सुकून छीन लेता है पैसा,
फिरतर है किसी को पहले जैसा नहीं रहने देता पैसा।