किसान हाइकु
किसान(हाइकु)
***********
1
भुखमरी की
कगार पर आज
है अन्नदाता
2
है कर्जदार
देश का कर्णधार
हाल-बेहाल
3
भूखे हैं बच्चे
बिखरे अरमान
टूटे सुपनें
4
बाढ़ की मार
सूखे का सूखापन
करे बर्बाद
5
जेठ की गर्मी
पौष की शीत रातें
सहे किसान
6.
फसली कीड़े
सरकारी नीतियां
नोचती रोज
7
नहीं बढ़ती
फसलों की कीमत
है मंहगाई
8
दर बदर
खाता है ठोकरें
बन लाचार
9
आए बीमारी
या हो बेटी की शादी
चिंता में लीन
10
कब तक वो
भरे पेट देश का
रह के भूखा
11
कोई सुनेगा
तीखी चीख चित्कार
और पुकार……..
*************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)