काफ़िर का ईमाँ
काफिर का ईमाँ
ज़ख्म दर ज़ख्म सहे इसकदर तन्हा
साँसे आयी भी तो अजनबी की तरहाँ
उसने चाही सदा ही खुशी की इनायत
हम लुटते रहे काफिर के ईमाँ की तरहाँ
तेरे लिखे वादों को खुद ही जला दिया
वरना मुकरते तुम, बाकी बातों की तरहाँ
हर दर्द को सहेज लिया मुकद्दर समझ कर
लुटा नहीं सकती उसे तमाम हासिल की तरहाँ
ना गिला, ना शिकवा, उस ‘खुदा’ से
बेबस मुझे वह लगता है इंसा की तरहाँ
-✍️देवश्री पारीक ‘अर्पिता’
©®