काल
Tenseजनक के होते हैं तीन बेटे
समय भाग का बोध कराते हैं बेटे
Past,Present,Future वो बेटे
काल को तीन भागों में बाँटते बेटे
समय बीता हाथ कभी नहीं आए
अंग्रेजी में Past Tense कहलाए
समय जो वर्तमान चल रहा होता है
Present Tense का बोध होता है
समय जो भविष्य में जब आएगा
Future Tense वह कहलाएगा
Tense पितामह के बारह हैं पोते
Tense की छत्र साया में रहें सोते
तीन बेटों के आगे हैं चार चार बेटे
बाप नाम संग जूड़ते हैं चारों बेटे
शेष नाम सभी का है एक समान
जैसे बारह तीर सजते एक कमान
Indefinite तीनों का प्रथम सुत
Continuous उनका द्वितीय सुत
Perfect कहलाता तृतीया सुत
Perfect Continuous भी सुत
बारह भागों का ये Tense कुनबा
मिल कर सभी से बने यह कुनबा
जिसको कुटुंब समझ यह आता है
Tense पूर्णता समझ आ जाता है
सुखविंद्र सिंह मनसीरत